14 सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक बलजीत यादव ने मुंडावर विधानसभा में दौड़ लगाई

जिला रिपोर्टर हवासिंह चौधरी

मुंडावर। – बलजीत यादव विधायक बहरोड़ ने 19 अप्रैल बुधवार को शाम को सात बजे 14 सूत्री मांगों को लेकर युवाओं के साथ काले कपड़े पहनकर मुंडावर कस्बे में दौड़ लगाई। मुंडावर के पंचायत समिति से विधायक ने दौड़ शुरू कर मुंडावर थाने जा कर रुकी जहां बलजीत यादव ने बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं विधायक यादव के मुंडावर पहुंचने पर जसाई सरपंच वीरेंद्र शर्मा अपने हजारों की संख्या में समर्थकों को लेकर विधायक का स्वागत किया व अन्य बहुत सी जगह पर विधायक के समर्थकों और कस्बेवासियों और सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने गर्मजोशी से डीजे के साथ माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।
इस मौके पर मुंडावर के युवाओं ने भी बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के साथ सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर कस्बे के मुख्य मार्गों की सड़कों पर दौड़ लगाई। इस दौरान बलजीत यादव ने सीएम अशोक गहलोत पर वादों से मुकरने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने युवाओं के हितों के साथ धोखा किया है। जिसको लेकर बेरोजगार युवाओं, किसानों और मजदूरों की 14 सूत्री मांगों को लेकर काले कपड़े पहनकर राजस्थान की 200 विधानसभाओं में दौड़ लगा रहे हैं।
विधायक बलजीत यादव ने कहा कि राजस्थान सरकार की नौकरी में राज्य के युवाओं को 90 से 100% आरक्षण दिया जाए, गैर सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75% आरक्षण दिया जाए, 50 हजार पदों पर भर्ती निकालकर 6 महीने में नियुक्तियां दी जाए, परीक्षा प्रणाली को ठीक किया जाए और जिस लेवल की परीक्षा हो उसी लेवल का प्रश्नपत्र बनाया जाए। सरकार मुफ्त कोचिंग सेंटर चलाएं और सरकारी शिक्षा गुणवत्ता में सुधार कर सरकारी स्कूलों में सुविधाएं विकसित की जाए।
उन्होंने बताया कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाए । बहरोड़ विधानसभा में भ्रष्टाचारियों की शिकायत करने पर मेरी तरफ से 50 हजार का इनाम दिया जाता है। जब निर्दलीय विधायक होने के बाद भी भ्रष्टाचारियों को पकड़ने की इनाम दे रहा हूं तो सरकार ऐसा काम क्यों नहीं कर सकती। सरकार को भी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करनी चाहिए और किसानों की संपूर्ण फसल को सरकार उचित मूल्य पर खरीदे, किसानों और गरीब लोगों को निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराएं, किसानों की फसल नष्ट करने वाले पशुओं पर नियंत्रण करे।
बलजीत यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मांगों को लेकर आश्वासन दिया था लेकिन बाद में वे अपने वादों से मुकर गए। ऐसे में युवाओं के मुद्दों को पूरा करने के लिए प्रदेश की 200 विधानसभाओं में काले कपड़े पहनकर दौड़ लगा रहे हैं।