जिला रिपोर्टर/ हवासिंह चौधरी
बहरोड़ 24 अगस्त2022 बुधवार।
मंथन स्पेशल स्कूल एवं मंथन दिव्यांग रिहैबिलिटेशन सेंटर के दिव्यांग बच्चों द्वारा देश के समस्त कोनों समेत और अमेरिका, इंग्लैंड,जापान,हॉंगकॉंग, सिंगापुर, थाईलैंड, कनाड़ा, ऑस्ट्रेलिया में अपने जादू का कारनामा दिखा कर मंत्र मुग्ध करने वाले मशहूर जादूगर शिवकुमार का साफा एवं अंगवस्त्र पहना कर जोरदार स्वागत किया गया।
जादूगर शिवकुमार आंखों पर काली पट्टी बांधकर मोटरसाइकिल चलाते हुए रोड शो पर निकले थे। जिसे देख कर सभी लोग आश्चर्यचकित थे। गौरतलब है कि जादूगर शिव कुमार जादू के साथ साथ अन्य सामाजिक कुरुतियों एवं जागरूकता अभियान जैसे कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता आदि पर भी अपने जादू के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हैं। जादूगर शिवकुमार का इन दिव्यांग बच्चों के साथ भी विशेष प्रेम है। सम्मान के इस कार्यक्रम में डॉ0 सविता गोस्वामी, डॉ0 पीयूष गोस्वामी, कर्मवीर यादव, आकाश कुमार, शालिनी शर्मा, अंकित सैन सहित दिव्यांग बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।