ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीमों को दिए गए पुरस्कार,सरपंच रहे नदारद
मरुधर हिन्द/ बानसूर
बानसूर की ग्राम पंचायत महनपुर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय ऊछपुर के खेल मैदान में चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का ग्राम पंचायत स्तर पर समापन समारोह आयोजित हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों व भामाशाहो का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गई। प्रधानाचार्य धीरज कुमार यादव ने बताया कि इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में कुल 17 टीमों ने भाग लिया, जिसमे कबड्डी पुरुष वर्ग में ऊछपुर टीम, कबड्डी महिला वर्ग में डाबरिया टीम, खो खो महिला वर्ग में ऊछपुर टिम, शूटिंग बॉल में महनपुर टीम, टेनिस बॉल क्रिकेट में महनपुर टीम, वॉलीबॉल में डाबरिया टीम विजेता रही। विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य यादव ने अपने संबोधन के माध्यम से खिलाड़ियों को खेलों के प्रति आकर्षित करने का प्रयास किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य धीरज कुमार यादव, मोहन लाल यादव, सरजीत यादव, महावीर यादव, पूजा यादव ,कार्यवाहक संस्था प्रधान हवा सिंह चौधरी, शिवलाल यादव, लक्खा सिंह गुर्जर सहित विद्यालय स्टाफ खिलाड़ी व विद्यार्थी मौजूद रहे। हालांकि ग्राम पंचायत सरपंच उद्घाटन समारोह व समापन समारोह से नदारद रहे।
ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीमों को दिए गए पुरस्कार,सरपंच रहे नदारद
