*काला गोरा भेरूजी के मंदिर में वैशाख शुक्ल पूर्णिमा पर आकर्षक श्रृंगार किया गया*
अरुण जोशी ब्यूरो चीफ बांसवाड़ा
कुशलगढ: वैशाख शुक्ल पूर्णिमा पर शुक्रवार को नगर के काला गोरा भेरूजी के मंदिर में सुबह से भेरूजी का अभिषेक करने के बाद पूजन अर्चन किया गया।भेरूजी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। शाम को महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया। भैरव का सामूहिक पूजन व महाप्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे नगर जनो ने उपस्थित होकर भेरूजी का पूजन किया गया। इस दौरान मंदिर पर सामूहिक भजन का आयोजन किया गया। जिसमे नीलेश टेलर, महेश टेलर,मिथिलेश आदि ने भजन कीर्तन कर श्रद्धालुओ को मंत्रमुग्ध कर दिया।
काला गोरा भेरूजी के मंदिर में वैशाख शुक्ल पूर्णिमा पर आकर्षक श्रृंगार किया गया
