जादू शो के दौरान अतिथियों का किया गया माला पहनाकर स्वागत

जिला रिपोर्टर हवासिँह चौधरी


बहरोड़ 11सितंबर।


कस्बे के विक्रम टॉकीज में चल रहे जादू शो के दौरान रविवार को जसाईं सरपंच आरती वीरेंद्र पण्डित अलवर जिला उपाध्यक्ष सरपंच संघ सहित गोपीचंद शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अलवर,कृष्ण गोपाल कोशिक सदस्य राजस्थान भवन,वरिष्ठ अध्यापक यादवेन्द्र उपाध्याय,विनोद पाल यादव पूर्व जिला अध्यक्ष शिक्षा समिति अलवर,समाजसेवी तारामणि,रुकमणी कोशिक सचिव महिला कांग्रेस कमेटी आदि लोग मौजूद रहे।
जादूगर शिव कुमार के निजी मीडिया प्रभारी संजय बागड़ी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जादूगर शिवकुमार ने अपने मेजिक शो के दौरान सभी अतिथियों को सम्मान के साथ स्टेज पर बुलाकर फूलों का हार पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया। इस दौरान आरजेएस रविंद्र प्रताप सैनी भी मौजूद रहे।
इस दौरान वीरेंद्र पण्डित ने कहा की जादूगर शिव कुमार का मेजिक शो सामाजिक संदेशों से भरा हुआ है जिसे अवश्य देखना चाहिए।हमको ऐसे कलाकार पर गर्व है जिन्होंने हमारे राठ क्षेत्र का अपनी जादुई कला से नाम रोशन किया है।