आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के चलते रेलवे सुरक्षा बल के बैंड द्वारा खेरली के रेलवे स्टेशन परिसर में बजाई देशभक्ति धुन।
मरूधर हिन्द
खेरली। दिनेश लेखी। कस्बे के रेलवे स्टेशन पर आज वार बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल आगरा के नेतृत्व में आई बैंड टीम ने आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के चलते देशभक्ति धुन बजाई ।जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई भगवान सिंह मीणा ने बताया कि अब आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव चल रहा है जिसके चलते आगरा मंडल रेलवे पुलिस बल द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के बैंड की 11 सदस्यीय टीम द्वारा देशभक्ति की धुन बजाते हुए लोगो को देशभक्ति करने का संदेश दिया। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार, आरपीएफ के कांस्टेबल अनंत राम, बनेसिंह , पवन राहुल, पंकज सहित अनेक लोग एवं रेलवे के कर्मचारी मौजूद रहे।
आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के चलते रेलवे सुरक्षा बल के बैंड द्वारा खेरली के रेलवे स्टेशन परिसर में बजाई देशभक्ति धुन।
