महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने समाज सेविका ममता शर्मा को किया सम्मानित
महावीर सिंह
जयपुर में शनिवार को होटल रमाडा में मन की उड़ान संस्था द्वारा आयोजित फ्यूचरस्टिक इंडिया सम्मिट 2022 में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि रहे ।
महामहिम राज्यपाल ने संबोधित करते हुए कहा की संविधान की संस्कृति के प्रसार के लिए सभी मिलकर कार्य करना है।
उसके बाद मन की उड़ान संस्थान के द्वारा देश- विदेशों में समाज सेवा में अग्रणी रहे लोगों में 31 लोगों को सम्मानित किया गया । जिसमें जयपुर के भी दो लोग थे । जिसमे समाज सेविका ममता शर्मा को महामहिम कलराज मिश्र ने सम्मान समारोह में गोल्डन अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया । इनको अभी तक कई सामाजिक व राजनीतिक संस्थानों के साथ-साथ व्यापारी संगठनों ने इनके कार्यों को देख कर सौ से अधिक बार सम्मानित किया है , साथ ही यह कई इंटरनेशनल हॉस्पिटलस और संस्थाओं में ब्रांड एंबेसडर भी रही है।
महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने समाज सेविका ममता शर्मा को किया सम्मानित
