ट्रांसजेंडर व्यक्तियों से मिले सहायक निदेशक, बनेंगे पहचान पत्र

ट्रांसजेंडर व्यक्तियों से मिले सहायक निदेशक, बनेंगे पहचान पत्र
झुंझुनूं,
ट्रांसजेंडर वर्ग के व्यक्तियों को पहचान पत्र आवेदन करने के संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक खान द्वारा लाल पहाड़ी स्थित डेरे में व्यक्तिश: संपर्क कर विभिन्न विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र जारी करवाने के लिए आनलाइन आवेदन के संबंध में भी बताया गया। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले ट्रांसजेंडर सम्मेलन के लिए सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकाधिक व्यक्तियों को उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन किया। जिसमें पर्यावरण सुधार समिति झुंझुनूं के सचिव राजेश अग्रवाल द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।