राजश्री गुटका को जैसे फ़ाडा उसमें से एक मुर्चायुक्त लोहे का खीला का टूकड़ा मिला जिसे देखकर लोग दंग

राजश्री गुटका को जैसे फ़ाडा उसमें से एक मुर्चायुक्त लोहे का खीला का टूकड़ा मिला जिसे देखकर लोग दंग


मरूधर विशेष
राकेश कुमार बंसल छत्तीसगढ़

ग्राम हर्रा निवासी पुनीत सिंह चन्देल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नागपुर मंडल भा ज पा ने राजश्री गुटका को जैसे फ़ाडा उसमें से एक मुर्चायुक्त लोहे का खीला का टूकड़ा मिला जिसे देखकर लोग दंग रह गए यदि पेट में चला जाता तो अंतडी फ़ाड देता जिससे उन्हें काफ़ी परेशानियो का सामना करना पड़ सकता था यहाँ तक की उससे जान भी जा सकता था इस प्रकार राजश्री पान मसाला बिक्री कर कम्पनी वाले लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं पुनीत सिंह चन्देल ने उस लोहे का टूकड़ा को अपने पास रखे हैं तथा उपभोक्ता फ़ोरम जाने की तैयारी कर सकते हैं वहाँ पर विनीत राजवाडऎ उप सरपंच ग्राम पंचायत हर्रा आशिस कुमार राय पन्च भगवान सिंह प्रदेश संयुक्त सचिव सर्व आदिवासी समाज छतीसगढ़ एवं संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया एवं अध्यक्ष आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बरबसपुर के उपस्थिति में यह हादसा होते होते बच गया इस प्रकार राजश्री पान मसाला कम्पनी वाले युवावो महिला पुरुष एवं आम आदमी के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उनके खिलाफ कानुनी कार्यवाही होना चाहिए ता कि भविष्य में दुबारा इस प्रकार गुटका पान मसाला बनाने का हिम्मत न कर सके