थाना मुंडावर की प्रभावी कार्रवाई
,,, पुलिस पर जान लेवा हमला कर फरार चल रहे गिरोह के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
*मरुधर हिन्द/ हवासिंह चौधरी*
मुंडावर। पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी शांतनु कुमार सिंह आई पी एस के निर्देश पर जगराम मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर नीमराणा महावीर सिंह वृत अधिकारी नीमराणा के निकटतम सुपर वीजन में मुंडावर थानाधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 08नवम्बर को पुलिस थाना मुंडावर द्वारा कार्रवाई करते हुए दस जुन को पुलिस चौकी अजरका के जाब्ते के साथ जानलेवा हमला करने वाले तथा मोटरसाइकल छीनने के मामले में से फरार चल रहे 2000 के इनामी बदमाश विकेस उर्फ़ विक्की पुत्र सुरतसिंह उम्र 23साल जाति जाट निवासी पनवाड़ थाना बावल को गिरफ्तार किया।
मुंडावर थाना अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि अजरका चौकी जाब्ते पर हमला करने वाले अपराधियों में से कुछ अपराधियों को पहले पकड़ लिया गया और अब विकेस उर्फ विक्की पुत्र सुरतसिंह जाति जाट निवासी पनवाड़ थाना बावल को गिरफ्तार किया गया । बाकी बचे हुए अपराधियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सभी गिरफ्तार किए हुए अपराधियो से गहनता से पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
पूर्व में गिरफ्तार किए गए मुलजिम।
1.पंकज पुत्र रमेश जलेसिंह जाति जाट निवासी अजरका
2.अभी उर्फ टम्पू पुत्र रामनिवास जाति स्वामी निवासी अजरका
3.रोहित पुत्र जलसिंह जाति जाट निवासी अजरका थाना मुंडावर
4.राहुल पुत्र रामानंद जाति मेघवाल निवासी अजरका थाना मुंडावर
5. अमन पुत्र रणबीर जाति ब्राह्मण निवासी सिसरखास थाना महम जिला रोहतक
6. भूपेंद्र काला पुत्र नवलसिंह जाति नाई निवासी पनवाड़ थाना बावल रेवाड़ी
7. परिवंदर उर्फ प्रिंस पुत्र सतबीर जाति जाट निवासी झाबुआ थाना बावल
8.सन्नी महलावत पुत्र रघुवीर जाति जाट निवासी पनवाड़ थाना बावल।
शेष बचे हुए अपराधी=
1.जीतू उर्फ अजय जाट पुत्र सुरेश निवासी बावल थाना बावल जिला रेवाड़ी
2.गौरव पुत्र रोहिताश जाट निवासी माँगा का माजरा थाना कोटकासिम जिला अलवर
3.विशाल जाट पुत्र उदय निवासी रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा
कार्रवाई में गठित की गई पुलिस टीम=
1. संजय शर्मा थाना अधिकारी पुलिस थाना मुंडावर
2.कृष्ण कुमार ए एस आई पुलिस थाना मुंडावर
3. रामनिवास कांस्टेबल पुलिस थाना मुंडावर
पुलिस पर जान लेवा हमला कर फरार चल रहे गिरोह के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
