मोहंद्रा मैं चल रही मनमानी बिजली के बिल में

मोहंद्रा मैं चल रही मनमानी बिजली के बिल में


मरूधर विशेष/ पन्ना से जिला संवाददाता बृजेंद्र अहिरवार की रिपोर्ट


बिजली के बिल मार रहे करंट मीटर वाचकों पर लग रहा पक्षपात का आरोप मोहंद्रा कस्बे में बिजली के बिल उपभोक्ताओं को करंट मार रहे हैं बिजली विभाग की अघोषित तानाशाही के खिलाफ लोगों में आक्रोश है बिजली के बिल किस हिसाब से आ रहे यह कोई समझ ही नहीं पा रहा हालत यह है कि 100 यूनिट के अंदर बिजली की खपत करने पर रु 100 बिल देने की बातें कह रहा है बिजली की बिलों की मार से पीड़ित उपभोक्ता अपनी ब
व्यथा सुनाते फिर रहे हैं पर कोई सुन नही है यहा कस्बे के बस स्टैंड में बिल्डिंग की दुकान के संचालक नीरज चौरसिया बताते हैं कि उनके दुकान में केवल 57/यूनिट बिजली की खपत हुई जबकि बिल रु 847 आया नीरज चौरसिया ने बताया कि दुकान में काम होता है ज्यादातर काम साइड में होता है और हमारे बिजली के उपकरण भी ग्राहकों के यहां चलते हैं लेकिन हमारा बिल रु847आया यह समझ से परे है बस स्टैंड में ही रहने वाले प्रमोद अग्रवाल बताते हैं उनके घर इस महीने 44/यूनिट बिजली की खपत होने पर बिल रूप 435/आया प्रमोद अग्रवाल ने बिजली की विभाग के ऊपर आरोप हुए कहा कि यह लोग सांठगांठ कर बिजली का बिल देते हैं