खेरली कस्बे के गणेश मार्केट में एक और इंदिरा रसोई का रविवार को होगा शुभारंभ।
मरूधर विशेष / दिनेश लेखी
खेरली। कस्बे के गणेश मार्केट में नगरपालिका द्वारा संचालित एक और इंदिरा रसोई का शुभारंभ 18 सितंबर रविवार को दोपहर करीब 1 बजे किया जाएगा। जानकारी के अनुसार नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी किंगपाल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार एक और इंदिरा रसोई का शुभारंभ होगा जिसका उद्घाटन कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा एवं नगरपालिका चेयरमैन संजय गीजगढ़िया के द्वारा किया जायेगा वही किंगपाल सिंह ने बताया कि नगरपालिका द्वारा करीब 2 साल से एक इंदिरा रसोई उपतहसील कार्यालय में संचालित है जिसमे 8 रुपए की भोजन थाली मिलती है जिसमे गर्म चपाती और सब्जी मिलती है जिसकी वजह से काफी संख्या में लोग भोजन करते है वही एक और इंदिरा रसोई खुल जाने से लोगो में खुशी की लहर है
खेरली कस्बे के गणेश मार्केट में एक और इंदिरा रसोई का रविवार को होगा शुभारंभ।
