भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने सौपा ज्ञापन

भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने सौपा ज्ञापन


मरूधर विशेष
राकेश कुमार बंसल छत्तीसगढ़

एम.सी.बी/भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जिला आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कार्यालय कलेक्टर एम.सी.बी., परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास मनेन्द्रगढ तथा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ को दिनांक 25.11.22 को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ता साहायिकाओं ने अपनी जायज मांगों को जल्द पूरे करने की मांग की है। बताया कि हमारी मांग में कार्यकर्ता को न्यून्तम 18 हजार प्रतिमाह और सहायिकाओं को न्यून्तम 9 हजार प्रतिमाह साथ ही 9 माह का एरियर मुख्य है तथा फील्ड में कार्य करने कि लिए एन्ड्राइड मोबाइल, नई षिक्षा नीति के अनुसार आंगनबाडी केन्द्रों को प्राईमरी स्कूल में परिवर्तित करने योग्यता अनुसार आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को प्रिय प्राईमरी टीचर तथा सहायिकाओं को प्रिय अस्सिटेंट टीचर में पदोन्नत किये जाने, आंगनबाडी केन्द्रों में कार्य करने वाले कर्मचारियों की भविष्य निधि, जीवन निर्वाह भत्ता, सेवा निवृत्त भत्ता एवं आश्रित परिवारों को चिकित्सा सुविधा, आश्रित बच्चों को षिक्षा सुविधा जैसी अन्य कई मांगे शामिल हैं। संगठन के कार्यकताओं ने बताया कि हमारी मांगे पूर्व से ही की जा रही है लेकिन सरकार के द्वारा आज तलक किसी भी तरह का कोई विचार नही किया गया है। छ.ग. निर्माण मजदूर संघ के प्रदेष उपाध्यक्ष अजय विष्वकर्मा की उपस्थिती तथा आंगनबाडी संघ की प्रदेष मंत्री संतोषी राजवाडे के नेतृत्व में आंगनबाडी कार्यकर्ता अर्चना, सम्मी दुबे, अर्पणा टोप्पो, लीलाबाई, अनीता गंर्धव, कलावती, बसंती बडा, चंदा सिंह, सुनीता दीवान, रामवती तथा कार्यकर्ताओं ने आगामी कार्यक्रम की सूचना लिखित रूप में दी है और बताया कि हमारी मांगे पूरी नही होने की स्थिति में दिनांक 14.12.22 से लिखित जानकारी के अनुसार नियमतः अनिष्चित कालीन धरना प्रदर्षन का कार्यक्रम सुनिष्चित है।