बाल विकास में आंगनबाड़ी केंद्र महत्वपूर्ण : डॉ. अनिता मोदी
चिड़ावा मित्र परिषद ने आंगनबाड़ी केंद्रों को दिए खिलौने
चिड़ावा, 30 नवंबर।
रिटायर्ड प्रोफेसर एवं चिड़ावा मित्र परिषद की संयोजिका डॉ. अनिता मोदी ने कहा है कि बाल विकास में आंगनबाड़ी केंद्र काफी महत्वपूर्ण है। इन केंद्रों का विकास ही सही मायने में महिला—बाल विकास है। क्योंकि इन केंद्रों के माध्यम से ना केवल माताओं के पोषण का ध्यान रखा जाता है। बल्कि को प्राइमरी एजुकेशन से लेकर उनका ख्याल रखने के लिए पूरी की पूरी एक टीम लगी रहती है। डॉ. अनिता मोदी बुधवार को राणी सती मंदिर के पास संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में खिलौना बैंक स्थापना कार्यक्रम में बोल रही थी। सीडीपीओ डॉ. प्रभा लांबा के आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में चिड़ावा मित्र परिषद की ओर से बच्चों को खेलने के लिए खिलौने दिए गए और चिड़ावा कस्बे के पहले आंगनबाड़ी केंद्र में खिलौना बैंक स्थापित किया गया। वहीं मिठाई बांटी गई। इसके अलावा केंद्र की कार्यकर्ता और साथिनों की डिमांड पर केंद्र पर प्लास्टिक की कुर्सियां भेंट की गई। इस मौके पर चिड़ावा मित्र परिषद की सदस्या रूपाली गुप्ता ने अपने जन्मदिन पर बच्चों को चॉकलेट्स और अन्य सामान भी बांटा। कार्यक्रम में मित्र परिषद की कुसूम सूरजगढ़िया, ऋतु सूरजगढ़िया, मीनू लाठ, पुष्पा भगेरिया, सरोज बाछुका व रूपाली गुप्ता आदि मौजूद थे। इस मौके पर सीडीपीओ डॉ. प्रभा लांबा ने परिषद की संयोजिका डॉ. मोदी व उनकी साथी महिला सदस्यों का आभार जताया और कहा कि आपके इस प्रयास से और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी टॉयज बैंक स्थापित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहयोग मिलेगा। बच्चे अपने खाली समय में खिलौने से खेल कर प्रफुल्लित महसूस होंगे। इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रखे जाएंगे। ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।
बाल विकास में आंगनबाड़ी केंद्र महत्वपूर्ण : डॉ. अनिता मोदी
