*अमन विहार पुलिस टीम ने दो खूंखार अपराधियों को किया गिरफ्तार*
नई दिल्ली संवादाता हरिंदर कौशल
बढ़ते हुए क्राइम को रोकने के मद्देनजर अमन विहार पुलिस स्टेशन की एक टीम रात को गश्त कर रही थी जिसमें अपनी बीट के एरिया में हेड कांस्टेबल संदीप कुमार हेड कांस्टेबल राजूराम और कांस्टेबल रणबीर गस्त कर रहे थे गश्त के दौरान उन्होंने दो व्यक्तियों को देखा जिन पर पुलिस टीम को शक हुआ जब उनको रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मोटरसाइकिल रोकने की बजाय तेजी से भगानी शुरू कर दी मुस्तैद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया और कुछ दूर जाकर उनको गिरफ्तार कर लिया पुलिस को तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की और जो उनके पास मोटरसाइकिल थी उसकी खोजबीन की तो मालूम चला कि जो मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर रहे थे वह भी चोरी की थी उस मोटरसाइकिल की ई- एफआईआर नंबर 029127/22 सुल्तानपुरी थाना में दर्ज है दोनों ही बी सी अपराधी है इन दोनों के ऊपर चोरी, डकैती, छीना झपटी के कई संगीन मामले दर्ज है इनकी पहचान सचिन उर्फ होडी पुत्र अतर सिंह निवासी बलवीर बिहार किराडी अमन विहार उम्र 22 वर्ष और सन्नी उर्फ टिगा पुत्र श्री राजू निवासी बलवीर विहार किरारी अमन विहार उम्र 24 वर्ष हुई है दोनों ही अमन विहार थाने में BC है दोनों के विरुद्ध अमन विहार थाने ने मुकदमा दर्ज कर लिया है एफ आई आर नंबर1084/2022 u/s 25/27 आर्म्स एक्ट और 411 IPC दोनों से पूछताछ जारी है
अमन विहार पुलिस टीम ने दो खूंखार अपराधियों को किया गिरफ्तार
