डाबडवास गांव में सांसद बालक नाथ के दौरे को लेकर ग्रामीणों ने सांसद को सुनाई खरी-खोटी
3 साल सांसद के कार्यकाल के दौरान गांव में नहीं पहुंचे

डाबडवास गांव में सांसद बालक नाथ के दौरे को लेकर ग्रामीणों ने सांसद को सुनाई खरी-खोटी
3 साल सांसद के कार्यकाल के दौरान गांव में नहीं पहुंचे

नीमराना

अलवर सांसद बालक नाथ योगी नीमराना क्षेत्र के डाबडवास गांव में बीती मंगलवार देर रात्रि को पहुंचे । सांसद बालक नाथ एवं ग्रामीणों की तीखी नोक झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सांसद से आम जनता जवाब मांग रही है आपको बने हुए 3 साल हो गए और आज तक आप गांव में नहीं पहुंचे।

ग्रामीणों का आरोप है कि सांसद को बने हुए 3 साल हो चुके हैं लेकिन सांसद कभी गांव में आकर ग्रामीणों की समस्या नहीं जानी। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। वही सांसद के तय समय से करीबन 3 घंटे लेट पहुंचने से ग्रामीण और अधिक खफा हो गए । सभा को सांसद द्वारा संबोधित करते वक्त युवाओं ने सांसद से तीखे प्रश्न जवाब कर डालें ।

सांसद बालक नाथ ने कार्यक्रम में सरपंच रामस्वरूप पनवाल के नहीं पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त कर कहा कि मुझे सरपंच की आवश्यकता नहीं

सांसद के कार्यक्रम को लेकर ग्राम पंचायत के द्वारा पूरी तैयारियां कर रखी थी और सांसद के स्वागत के लिए करीबन 3 घंटे का इंतजार किया। लेकिन सांसद देर शाम तक नहीं पहुंच पाए । बहुत जरुरी काम हो जाने के चलते जयपुर जाना पड़ गया। जिसके चलते कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाया।सांसद का आरोप लगाना सरासर गलत है।

रामस्वरुप पनवाल सरपंच डाबड़वास