लावारिस शवों की नहीं हो रही पहचान कोतवाली पुलिस ने की अपील
*मरुधर हिन्द /दीक्षित कुमार*
.अलवर। कस्बे के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में दो लावारिस शवों की नहीं हो रही पहचान कोतवाली पुलिस ने की अपील कोतवाली थाने के एसआई महावीर ने बताया कि 28 जून को एक व्यक्ति सामान्य चिकित्सालय में भर्ती हुआ था जिसकी 8 जुलाई को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिसकी अभी तक कोई पहचान नहीं हुई है इसकी उम्र 45 से 50 वर्ष है सफेद कपड़े और सफेद बाल हैं उन्होंने बताया कि दूसरी बॉडी भिवाड़ी से रेफर होकर सामान्य चिकित्सालय में आई थी उससे मोर्चरी कक्ष में रखवा दिया गया था इसकी भी अभी कोई पहचान नहीं हुई है कोतवाली थाने के एसआई ने अपील जारी करते हुए कहा है कि इनके बारे में अगर कोई भी जानता हो तो कोतवाली थाने में संपर्क करें 8005922351 जिससे इनकी पहचान हो सके
महावीर…….Si कोतवाली थाना।
लावारिस शवों की नहीं हो रही पहचान कोतवाली पुलिस ने की अपील
