वरिष्ठ प्रबोधक को पदोन्नति देने के आदेश जारी करने संबंधी ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन ।

वरिष्ठ प्रबोधक को पदोन्नति देने के आदेश जारी करने संबंधी ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन ।

*मरुधर हिन्द/ दीक्षित कुमार*

अलवर। प्रबोधक संघ राजस्थान की अलवर जिला इकाई ने प्रदेश महामंत्री संजय कौशिक के नेतृत्व में अलवर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष योगेश मिश्रा को उनके निवास मौजपुर हाउस अलवर में मिलकर प्रबोधक पदोन्नति के निदेशक प्रारंभिक शिक्षा द्वारा जारी आदेश दिनांक 30.06.22 को प्रत्याहारित कर स्पष्ट आदेश द्वितीय श्रेणी अध्यापक के समकक्ष पद पर वरिष्ठ प्रबोधक को पदोन्नति देने के आदेश जारी करने संबंधी ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार के नाम सौंपा । कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने संघ के शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि
वे तत्काल सौंपे गये ज्ञापन एवं अपनी अनुशंसा का पत्र तत्काल आज ही मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को अभी मेल कर रहे हैं एवं शीघ्र ही एक-दो दिन में जयपुर शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला से मिलकर प्रबोधक पदोन्नति से संबंधित विषय को पुरजोर तरीके से रखेंगे और इसका सकारात्मक समाधान निकलवाने का प्रयास करेंगे इस अवसर पर संघ के शिष्टमंडल में रैणी ब्लॉक अध्यक्ष शीला प्रदान ,महामंत्री हरिप्रसाद शर्मा राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के अलवर जिला महामंत्री पीयुष पंडित जाडला सहित प्रबोधक शेर मोहम्मद, भवानी शंकर शर्मा, मोहित नरूका, मंजू शर्मा ,गीतेश शर्मा, मनोहर लाल ,निशा चौहान,सीता शर्मा सहित बड़ी संख्या में अलवर के प्रबोधक उपस्थित रहे।