अलवर में दिनदहाड़े दूध मिष्ठान भंडार की दुकान पर हुई फायरिंग, 50 लाख की रंगदारी के लिए दी पर्ची, पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी

अलवर में दिनदहाड़े दूध मिष्ठान भंडार की दुकान पर हुई फायरिंग, 50 लाख की रंगदारी के लिए दी पर्ची, पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी

*मरुधर हिन्द/दीक्षित कुमार*

अलवर। शहर में तिजारा पुलिया के पास दूध मिष्ठान भंडार की दूकान पर दिनदहाड़े फायरिंग व रंगदारी का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाइक पर आए दो युवक आए। एक ने दुकानदार को पर्ची दी व उसके बाद दो राउंड फायरिंग कर दी। पर्ची में 50 लाख रुपए तैयार रखने की धमकी दी गई है।

अलवर के तिजारा फाटक स्थित दूध मिष्ठान भंडार की दुकान पर शनिवार को दिनदहाड़े बाइक पर आए दो बदमाशों ने दुकान पर बैठे एक युवक को पहले एक पर्ची दी। उसके बाद ख़ौफ़ फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग की। गोली की आवाज सुनकर दुकान तार में दुकान में मौजूद लोग अंदर छुप गए और बड़ी संख्या में लोग दुकान के बाहर जमा हो गए। फायरिंग के बाद दोनों युवक बाइक से फरार हो गए। फायरिंग करने वाले युवक ने मास्क लगा रखा था और उसके बाद हेलमेट पहन रखा था। दुकानदार ने मामले की सूचना शिवाजी पार्क थाना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर शहर विधायक संजय शर्मा, एडिशनल, एसपी सरिता सिंह शिवाजी पार्क थाना अधिकारी सहित पुलिस कर्मी पहुचे।

एएसपी मुख्यालय सरिता सिंह ने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। रिकॉर्डिंग में दो युवक बाइक से आते हुए नजर आ रहे हैं। उनमें से एक ही वर्क दुकान की तरफ आया उसने दुकानदार को पच्चीसी और उसके बाद फायरिंग की पर्ची में लिखा है 50 लाख रुपए तैयार रखो। नही देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। यह जो गोली चली है। वो सिर्फ चेतावनी है। पर्ची में मोहित डाडी व नवीन गुजर धामा वाला भोंडसी जेल लिखा हुआ है। एएसपी मुख्यालय सरिता सिंह ने कहा की जेल से इस संबंध में संपर्क किया जा रहा है।
दूध मिष्ठान भंडार पर हुई फायरिंग की घटना के बाद सूचना पाकर तुरन्त मौके पर प्रभारी मंत्री बी.डी. कल्ला, केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, मंत्री शकुन्तला रावत पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने मिष्ठान भंडार संचालक पूरण भगत से बातचीत कर आश्वस्त करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मौके पर एडिशनल एसपी सरिता सिंह, श्रीमन मीना को निर्देश दिए कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम तथा विशेष दल बनाकर आरोपियों को तुरन्त प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान, पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत, जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, श्वेता सैनी, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र सोनी उपस्थित रहे।