अल्लाह की राह में जा रहे 20 मुस्लिम जलकर खास और 29 घायल, भरी बस में ऐसे लगी आग
नई दिल्ली संवाददाता लक्ष्मी शुक्ला
अल्लाह की राह में जा रही मुस्लिमों से भरी एक बस बहुत ही बुरी दुर्घटना का शिकार हो गई और उसमें आग लग गई। इस वजह से बस में सवार 20 मुस्लिम जलकर खाक हो गए, जबकि 29 बुरी तरह से झुलसकर घायल हो गए। यह घटना सऊदी अरब की जहां उमराह तीर्थयात्रियों के साथ मामला हुआ है। बताया गया है कि यह भीषण हादसा देश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में हुआ। यह अप्रिय घटना इस्लाम के पवित्र महीने रमजान में हुई है जब बहुत बड़ी तादाद मुस्लिम श्रद्धालु हज और उमराह के लिए सऊदी अरब के मक्का और मदीना शहरों में जाते हैं। खबर है कि तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस एक पुल से टकराकर पलट गई और उसमें आग लग गई। इस आग में झुलस कर 20 की लोगों मौत हो गई जबकि 29 बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
फेल हो गए थे बस के ब्रेक
यह हादसा यात्रियों की बस के ब्रेक फेल होने के चलते असीर प्रांत और आभा शहर को जोड़ने वाली सड़क पर हुआ। बस में सवार सभी लोग उमराह करने के लिए मक्का जा रहे थे। सऊदी सिविल डिफेंस और रेड क्रिसेंट अथॉरिटी की टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं और इलाके को घेर लिया। इसके बाद मृतकों और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेज दिया गया है। आपको बता दें कि रमजान के महीने में मक्का शहर श्रद्धालुओं से भरा रहता है। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय और कई दूसरे देशों से भी आते हैं।
रमजान में बढ़ जाता है दुर्घटनाओं का खतरा
इस भीषण बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोग अलग-अलग देशों से आए थे। यह साल का ऐसा वक्त है जब मक्का और मदीना की सड़कें काफी व्यस्त हो जाती हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को ले जाने वाली गाड़ियां पूरा दिन इन मार्गों पर चलती हैं। इसी वजह से कोई बड़ा आदसा होने का खतरा हमेशा बना रहता है। कई बार ऐसे हादसों के लिए गाड़ियों के रखरखाव में होने वाली लापरवाही और ड्राइवरों के प्रशिक्षण में कमी भी जिम्मेदार होती है।