शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास संभव है – सज्जन मिश्रा

शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास संभव है – सज्जन मिश्रा

मरुधर हिन्द/रमाकान्त शर्मा

बानसूर। कस्बे के मध्य स्थित चुडी मार्केट में गुरूवार को नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सज्जन मिश्रा के द्वारा हंस सेन्ट्रल लाईब्रेरी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान मिश्रा ने कहा कि कस्बे के मध्य लाईब्रेरी होने से यहां के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को एक माहौल मिलेगा। जहां वे अपनी पढाई शांत वातावरण में कर सकेगें और शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास संभव है । इससे पहले लाईब्रेरी के संस्थापक हंसराज गोलिया व नरेश गोलिया द्वारा मिश्रा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान डाॅ. महिपाल चंदेला, श्यामसुन्दर सोनी संरपंच , विजय यादव निदेशक आरसीआई, पी टी आई विजय सिंह, हवासिंह सिराधना, रणवीर डोई,नवल यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहें।