आकिप ख़ान बने मेव समाज से पहले IAS अधिकारी

*आकिप ख़ान बने मेव समाज से पहले IAS अधिकारी*

मरुधर विशेष/तैयब खान पत्रकार सीकरी

अलवर जिले के विधानसभा क्षेत्र रामगढ़ के गोविंदगढ़ तहसील के खेरली बहादुर गांव से एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले आकिप s/o खुर्शीद ख़ान ने UPSC civil services में 268 वी रेंक हासिल की है आकिप खान मेवात क्षेत्र के बनने वाले पहले आईएएस अफसर हैं
अलवर और भरतपुर जिले में खुशी का माहौल है और आकिप के शुभचिंतकों ने मिठाईयां बाट कर बधाइयां पेश की
आईएएस अधिकारी बनने के बाद उन्होंने अपने शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का आह्वान किया