राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजवाड़ा में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया।
*मरुधर हिन्द हवासिंह चौधरी*
मुण्डावर। सत्र 2021_22 में उत्कृष्ट परिणाम आने पर ग्राम राजवाड़ा माजरी भांडा में डीजे बजाकर रैली का आयोजन किया गया।ज्ञात रहे कक्षा 10 में दीपिका चौधरी सुपुत्री चरणसिंह निवासी राजवाड़ा ने 10वी में 93.33/ अंक प्राप्त कर मुंडावर ब्लॉक में सभी सरकारी विद्यालयों में टॉप स्थान पर रही। दूसरी ओर विद्यालय की ही छात्रा मुस्कान प्रजापत 91.50/अंक प्राची चौधरी90.33/अंक प्राप्त किए।इस अवसर पर सभी प्रतिभावान छात्रों को साफा भेट कर सम्मान किया।कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य दौलतराम सैन, व्याख्याता प्रहलाद यादव, मीनाक्षी मीणा, आची यादव शारीरिक शिक्षक, सोहनलाल यादव वरिष्ठ अध्यापक ,बाबूलाल यादव ,कबूल यादव ,सुरेंद्र चौधरी, बाबू पृथ्वीराज ,सवदेशपाल अध्यापक, मनोज शर्मा, चरणचौधरी ,कमलेश मैडम उपस्थित रहे।साथ ही बच्चो तथा अभिभावकों ने उत्साह से भाग लिया। तथा डीजे बजाकर जनसंपर्क कर अधिक से अधिक बच्चो को विद्यालय में नामांकित करने का निवेदन अभिभावकों से किया गया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजवाड़ा में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया।
