दी एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर ने श्री गंगानगर के अधिवक्ता व पूर्व बार संघ के अध्यक्ष की आत्महत्या पर जयपुर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा ज्ञापन
मरूधर विशेष / महावीर सिंह चौहान
दी एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा व महासचिव गजराज सिंह राजावत के के साथ जयपुर के अधिवक्ताओ ने श्रीगंगानगर जिले के घडसाना बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह झोरड़ एडवोकेट के पुलिस की प्रताड़ना एवं लगातार पुलिस द्वारा की जा रही बर्बरता से परेशान होकर आत्महत्या की गई जिससे दि एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर कड़े शब्दों में निंदा करते हुए वर्तमान घटना को सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण ही नही बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करती हुई बताया । इस संबंध में राजस्थान के संपूर्ण अधिवक्ताओं ने आज भारी रोष आक्रोश व्यक्त करते हुये इस संबंध में डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर द्वारा राज्य सरकार के समक्ष मृतक अधिवक्ता विजय सिंह झोरड़ को न्याय दिलाने के लिए जयपुर जिला कलेक्टर के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आज एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में विभिन्न मांगे रखी जिसमें उक्त
*घटना में जो दोषी पुलिस अधिकारी व अन्य पुलिसकर्मी है उनको तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए साथ ही अधिवक्ता द्वारा दर्ज कराई गई f.i.r. की निष्पक्ष जांच एसओजी सीआइडी या एडिशनल एसपी रैंक जो श्रीगंगानगर जिले से अन्य जिले का हो जांच की कार्यवाही करवाई जाए*
*राज्य सरकार द्वारा मर्तक अधिवक्ता विजय सिंह के परिवार जनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए तथा उसके परिवार में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाई जाए*
*राज्य सरकार को अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को विधानसभा के इसी सत्र में लागू करें इसके लिए राजस्थान की समस्त बार एसोसिएशन द्वारा लिखित में कई बार मांग की जा चुकी है जिस पर अमल हो*
*पूर्व में भी खंडेला जिला अधिवक्ता हंसराज मावलिया के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियो कि प्रताड़ना से आहत होकर आत्महत्या की गई थी । लेकिन घटना में आरोपित अधिकारी को राज्य सरकार द्वारा पुनः सर्विस ज्वाइन करवा दी गई जो कि पूर्ण रूप से गलत है इसका अधिवक्ता समुदाय पूर्ण रूप से निंदा करता है तथा संबंधित प्रशासनिक अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग करता है।*
*अधिवक्ताओं पर आए दिन आरोप अपराधियों के द्वारा हमले किए जा रहे हैं अधिवक्ता समुदाय जो कि आम जनता की पैरवी करता है और उनकी प्रभावी सुरक्षा के लिए तुरंत प्रभाव से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए*
*गजराज सिंह राजावत महासचिव ने बताया कि*
डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर कीसमस्त कार्यकारिणी ने आज जयपुर के सभी अधिवक्ता सदस्यों से निवेदन किया कि वे स्वेच्छा से स्व श्री विजय सिंह झोरड़ को श्रद्धांजलि स्वरूप तथा दोषी अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग स्वरूप दिनांक 30/08/2022 को न्यायिक व रेवेन्यू कार्य स्थगित रखेंगे । डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन, जयपुर की ओर से दिनांक 30/08/2022 को जयपुर में न्यायिक व रेवेन्यू अदालतों में कार्य स्थगित रहा और सभी अधिवक्ताओ का इस साथ के लिये आभार जताया ।
दी एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर ने श्री गंगानगर के अधिवक्ता व पूर्व बार संघ के अध्यक्ष की आत्महत्या पर जयपुर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा ज्ञापन
