अभद्र टिप्पणी करने वालो के खिलाफ एक्ट के तहत हो कार्यवाही , जनेऊ उतरवाना धार्मिक भावनाओं का अपमान। नागपाल शर्मा

अभद्र टिप्पणी करने वालो के खिलाफ एक्ट के तहत हो कार्यवाही , जनेऊ उतरवाना धार्मिक भावनाओं का अपमान। नागपाल शर्मा


अलवर/राजस्थान


(माचाड़ीराजगढ़):- युवा ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ताओं ने मासिक मंथन बैठक का आयोजन गोपाल टाकीज पर किया ।
ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने मीडिया कर्मी नागपाल शर्मा को बताया कि युवा कार्यकर्ताओं द्वारा मासिक मंथन बैठक का उद्देश बीते पूरे महीने में सामाजिक गतिविधियों एवम सामाजिक मुद्दों पर चर्चा के साथ आगे की रणनीति तय करना है ।
कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले
बैठक का शुभारंभ आचार्य प्रकोष्ठ के डॉ नितिन भाल द्वारा मंत्रोचार के साथ माता सरस्वती एवम भगवान परशुराम के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
बैठक में युवा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने विचार रखे गए। जिसमे सभा के प्रवक्ता शिवचरण कमल एव डॉ विनोद शर्मा ने बताया कि भारत जैसे संस्कारवान देश में ब्राह्मण समाज के ऊपर असमाजिक तत्वों के द्वारा आए दिन गलत बयान बाजी गलत टिप्पणी एवं अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है। एवं उनकी गरिमा को कम करने का कार्य किया जा रहा है।ब्राह्मण वेदों के ज्ञाता है। और युग में सभी में श्रेष्ठ बताया गया है। यह जाति नहीं संस्कार है।सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली जगह पर समाज का अपमान करने का कार्य किया जा रहा है।
इस प्रकार के कृत्य करने वालो के खिलाफ भारतीय संविधान में कानून या एक्ट बना कर कार्यवाही होनी चाइए। चाहे वह व्यक्ति किसी भी समाज या धर्म का हो ।
इस कानून को जल्द बनवाने के लिए युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे।
युवा ब्राह्मण सभा परिवार के महेश उपाध्याय एवम जगराम पहलवान ने बताया कि जयपुर के विद्याधर नगर स्थित ज्ञान ज्योति एकेडमी परीक्षा केंद्र में पुलिस के एक अधिकारी द्वारा कम्प्यूटर अनुदेशक परीक्षा में जाने से पूर्व जनेऊ उतरवाने के मामले में सरकार को तुरंत संज्ञान लेते हुए जनेऊ को ना उतरवाने के लिय आदेश जारी करे ।
जनेऊ 16 संस्कारो में से एक संस्कार है। और वह मंत्रोचार के साथ ही पहनी एवम उतारी जाती है। सरकार द्वारा इस प्रकार जनेऊ उतरवाना पूरी तरह से सनातन धर्म का अपमान है ।
बैठक में राजेंद्र शर्मा एवम राकेश शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया । बैठक में बताया गया कि हर समाज के अपने-अपने नियम संस्कार होते हैं। जिनका कभी उल्लंघन नहीं करना चाहिए। एक समाज को दूसरे समाज की आलोचना भी नहीं करनी चाहिए।
इस अवसर पर बैठक में ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा, शिव चरण कमल, डॉ विनोद शर्मा,राजेंद्र शर्मा,पंकज शर्मा, महेश उपाध्याय, एड. नवनीत तिवारी , डॉ नितिन भाल,जगराम पहलवान, मनीष शर्मा,पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष राजऋषि महाविधालय विष्णु शर्मा,रेवती दीक्षित,एड आरडी शर्मा,राहुल पटेल, विशाल शर्मा ,रामबाबू शर्मा,गौरव शर्मा,लखन जोशी ,पूर्व छात्रसंघ सचिव कला महाविधालय गोवर्धन शर्मा एवम पूर्व सचिव विधि महाविद्यालय एड.नितिन भारद्वाज आदि उपस्थित रहे ।


रिपोर्ट:- नागपाल शर्मा माचाड़ी अलवर