पुलिस थाना विद्याधर नगर जयपुर उत्तर की वाहन चोर एवं मोबाइल स्नैचरों के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस थाना विद्याधर नगर जयपुर उत्तर की वाहन चोर एवं मोबाइल स्नैचरों के खिलाफ कार्रवाई

मरूधर विशेष/क्राइम रिपोर्ट महावीर सिंह चौहान

2 मुलजिम गिरफ्तार 3 दुपहिया वाहन और 8 महंगे मोबाइल बरामद

जिला जयपुर उत्तर में संपत्ति संबंधी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहथ कार्यवाही

गिरफ्तार मुलजिम अपने शौक पूरा करने के लिये करते थे । वारदात

गिरफ्तारसुधा मुजरिम चोरी की वाहनों से करते थे मोबाईल स्नैचिंग

मुलजिमान के कब्जे से चोरी के तीन दुपहिया वाहन व महंगे सात एंड्रॉयड मोबाइल एवं एक एप्पल आईफोन किया गया बरामद

गिरफ्तारसुदा मुलजिमान में से एक मुल्जिम पिंटू फरीद के खिलाफ है , चोरी के लूट के 4 प्रकरण विद्याधर नगर थाने में दर्ज

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर उत्तर क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरियों व मोबाइल स्नैचिंग की लगातार बढ़ती वारदातों पर रोकथाम व उक्त वारदातों को अंजाम देने वाले मुलजिमान की गिरफ्तारी हेतु जिला जयपुर उत्तर में संपत्ति संबंधी अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वित्य धर्मेंद्र सागर के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर श्री महेंद्र कुमार गुप्ता के सुपर विजन में वीरेंद्र कुरील थाना प्रभारी पुलिस थाना विद्याधर नगर के नेतृत्व में देवीलाल हेड कांस्टेबल गिरधारी लाल कॉन्स्टेबल मामराज कॉन्स्टेबल मुकेश कॉन्स्टेबल की एक टीम गठित की गई थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा मुलजिम की तलाश हेतु वारदातों के घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई । तलाश के दौरान टीम के सदस्य मामराज व कांस्टेबल चन्दन
द्वारा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालों को चिन्हित किया गया।

टीम द्वारा उक्त संदिग्ध पर रखी निगरानी ओर वारदातों में लिप्त पाए जाने पर किया गिरफ्तार

अब्दुल रहमान मोहम्मद सदीक 28 साल जाति निर्माण मुसलमान , नूरानी मस्जिद के पास लकापुरी, पुलिस थाना बट्टा बस्ती जयपुर

पिंटू फरीद पुत्र सगीर उम्र 20 साल जाति फकीर मुसलमान निवासी श्री राम टीला कच्ची बस्ती थाना बट्टा बस्ती को चोरी की होंडा एक्टिवा सहित सफलता प्राप्त की वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे उनके कब्जे से तीन दुपहिया वाहन बरामद किए गए अनुसंधान के पूछताछ जारी है ।

उक्त गठित टीम में मुख्य भूमिका रही

वारदातों का खुलासा करने में टीम से गिरधारी लाल कांस्टेबल , कॉन्स्टेबल मामराज, चंदन ओर मुकेश चंद की मुख्य भूमिका रही