धोखाधड़ी पूर्वक कूट रचित दस्तावेज तैयार कर भूखंड का बेचान करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
*कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण पुलिस थाना अमरसर की कार्रवाई*
क्राइम रिपोर्ट/महावीर सिंह चौहान
2021/ 10 सितंबर को मुस्तगीसा कुमारी कुसुम सांखला पुत्री श्री रतन सिंह जाति राजपूत निवासी तिरुपति विहार वार्ड नंबर 1 माचढ़ा जिला जयपुर में उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि ग्राम अमरसर पटवार हल्का , अमरसर तहसील शाहपुरा , जिला जयपुर में स्थित आराजी खसरा नंबर 659 में 1/2 हिस्से पर धर्मेंद्र सिंह शेखावत पुत्र श्री अर्जुन सिंह शेखावत, पता-40 , बालाजी विहार अनोखा गांव होटल के पास, सीकर रोड जयपुर जिला , के द्वारा एक आवासीय कॉलोनी गणेश नगर तृतीय चौकी का वड़िया , अजीतगढ़ रोड पर सूरजपोल गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड जयपुर राजस्थान पंजीयन क्रमांक 2235/एल से मिलकर सर्जित की गई । उक्त धर्मेंद्र सिंह द्वारा उक्त वर्णित भूमि को सोसायटी में समर्पण कर स्वयं सयोजक बन भूमि में आवासीय भूखंडों का आवंटन किया । जिसमें से प्लॉट नंबर 20 का कुल क्षेत्रफल 138.88 वर्ग गज को दिनाँक 4/2014 को प्रतिफल प्राप्त कर मेरे नाम से आवंटित कर कब्जा सुपुर्द कर दिया । उक्त आवासीय योजना संयोजक धर्मेंद्र सिंह शेखावत ने चैन सिंह शेखावात से सांझ कर मेरे उक्त भूखण्ड के फर्जी पट्टा रामेश्वरी देवी पत्नी प्रभु जाट निवासी 28, बगड़ कलवनियो का बास , तहसील शाहपुरा जिला जयपुर को बेचान कर फर्जी तरीके से कब्जा सुपुर्द कर दिया आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 420,467,468,471 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।
*इस प्रकरण में किया गया पुलिस का प्रयास*
प्रकरण हाजा के अनुसंधान से मुलजिम चैन सिंह के विरुद्ध धारा 420 467 468 471 आईपीसी का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर प्रकरण हाजा में रुहपोश चल रहे मुलजिम की गिरफ्तारी हेतु मनीष अग्रवाल द्वित्य आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में श्री विद्या प्रकाश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोटपूतली तथा श्री सुरेंद्र सिंह कृष्णनिया व्रत अधिकारी व्रत शाहपुरा के निकटतम सुपरविजन में अशोक कुमार उप निरीक्षक थाना अधिकारी पुलिस थाना अमरसर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया जाकर तलाश प्रारंभ की गई । गठित टीम द्वारा संकलित आसूचना के माध्यम से अथक प्रयास कर प्रकरण हाजा में मुलजिम चैन सिंह को गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार किया गया अभियुक्त*
चैन सिंह पुत्र स्वर्गीय हरिद्वार सिंह ,जाति राजपूत ,उम्र 54 साल निवासी रायपुरिया थाना रानोली , जिला सीकर, राजस्थान
*गठित पुलिस टीम का विवरण*
अशोक कुमार उप निरीक्षक थाना अधिकारी पुलिस थाना अमरसर, बहादुर मल सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना अमरसर, रामअवतार कांस्टेबल पुलिस थाना अमरसर, राजेंद्र कॉन्स्टेबल पुलिस थाना अमरसर जिला जयपुर ग्रामीण ।
धोखाधड़ी पूर्वक कूट रचित दस्तावेज तैयार कर भूखंड का बेचान करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
