गोविंदगढ़ श्री राजपूत सभा के अध्यक्ष बने डाँ.गिरवर सिंह नरूका

गोविंदगढ़ श्री राजपूत सभा के अध्यक्ष बने डाँ.गिरवर सिंह नरूका

मरूधर विशेष

कठूमर। दिनेश लेखी। श्री राजपूत सभा जयपुर इकाई के प्रदेश अध्यक्ष आदेशानुसार राजपूत सभा जिलाध्यक्ष रमेश सिंह चौहान ने तहसील गोविंदगढ़ का श्री राजपूत सभा अध्यक्ष डॉक्टर गिरवर सिंह नरूका पार्षद को मनोनीत किया।
नरूका को मनोनीत करने पर गोविंदगढ़ तहसील के राजपूत समाज के लोगों में खुशी एवं उत्साहवर्धन हुआ और उन्होंने कहा जिलाध्यक्ष रमेश सिंह चौहान ने जो नियुक्ति दी है। वह सही है। इससे गोविंदगढ़ तहसील के राजपूत समाज के लोगों को एक मजबूत स्तंभ दिया है। जिससे समाज की कुरीतियों को दूर कर समाज के के प्रति अच्छे निर्णय लिए जाएंगे और राजपूत समाज में नई उर्जा उत्पन्न होगी। इसलिए जिलाध्यक्ष का गोविंदगढ़ तहसील के राजपूत समाज के लोगों ने आभार एवं धन्यवाद दिया
इस मौके पर ठाकुर करण सिंह, ठाकुर लाल सिंह मोहन सिंह, बन्ना कमलेश सिंह, विजेंद्र सिंह नरूका ,बन्ना जितेंद्र सिंह नरूका, बलराम सिंह, गोलू सिंह ,चुन्नू सिंह, गौरव सिंह नरूका,मन्नू सिंह, माणू सिंह, सम्राट सिंह नरूका ,जय सिंह नरूका आदि राजपूत समाज के लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।