कावड़ियों से भरी पिकअप पलटी 17 घायल, एक की मृत्यु

कावड़ियों से भरी पिकअप पलटी 17 घायल, एक की मृत्यु

मरुधर हिंद

नरेन्द्र शास्त्री

अलवर। टहला थाना क्षेत्र में हुआ हादसा जयपुर के जयसिंहपुरा खोर से नारायणी माता के कावड़ लेने जाते समय कावड़ियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। टहला थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण मीणा एवं गोलाकाबास चौकी इंचार्ज कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि जिसके चलते हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई, तो वहीं, 17 कांवड़िए घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए दौसा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार जारी है बताया जा रहा है सवार सभी कावड़िए नारायणी माता के लिए जयपुर के जयसिंहपुरा खोर से रवाना हुए थे। नारायणी माता से 2 किलोमीटर पहले ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से भीड़ गयी। जिसके चलते कावड़िए हादसे का शिकार हो गए। हादसे में 15 वर्षीय कावड़िए मनसुख योगी की मौत हो गई। तो वहीं, 17 कावड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर कावड़ियों की चीख-पुकार मच गई, हादसा अलवर जिले के टहला थाना क्षेत्र में हुआ, जहां से एंबुलेंस के जरिए कावड़ियों को उपचार के लिए दौसा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर कई कावड़ियों की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल दौसा जिला चिकित्सालय के चिकित्सक घायल कावड़ियों का उपचार करने में जुटे हुए हैं। वहीं, 9 लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है।