Abhishek Roy Today Special

ख्वाबों में भी अब
फूल नहीं खिलतें
हम कैसे बताएं
उस से अब हम नहीं मिलेंते
वो अक्सर हमको
तन्हां कर देता है
हम कैसे बताएं
सच कहना अब
जीना मुश्किल कर देता है
जो मुमकिन नहीं है ख्वाबों में
वो भी हकीकत में करना पड़ता है
हम कैसे बताएं
इश्क में जीने के वास्ते
मरना पड़ता है