अब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वसूला जाएगा ज्यादा टोल टैक्स, क्या है लोगों की प्रतिक्रिया?
नई दिल्ली संवाददाता नरेंद्र ठाकुर
यूॅ तो बढ़ते पेट्रोल डीज़ल के दामों से जनता परेशान रहती ही है ऐसे में एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहनों पर टोल टैक्स बढ़ा दिए जाने से आम जनता की तकलीफें और बढ़ गयी है। आपको बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाने वाले वाहनों पर 1 अप्रैल यानी आज से मेरठ के कांशी टोल प्लाजा से सरायकाले खां दिल्ली तक दस प्रतिशत अधिक टोल टैक्स वसूला जाएगा।इसके लिए भारतीय राष्टीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी (एनएचएआई) ने नया सर्कुलर जारी कर दिया है और 31 मार्च की मध्यरात्रि से टोल टैक्स में यह वृद्धि लागू कि गई है। आइये सुनते हैं उन लोगों को जिनकी जेब पर इस बढ़े हुए टोल टैक्स का असर पड़ेगा। लोगों का मानना है कि बढ़ती हुई महंगाई में एक और चीज महंगा कर देना ठीक नहीं है।
क्या बोले लोग
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स बढ़ाए जाने के बाद इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली है। लोगों का कहना है कि उनका इस टोल प्लाजा से रोज का आना जाना है। अगर इस तरह से टोल बढ़ाएंगे तो हमें परेशानी होगी। लोगों ने कहा कि कमाई का जरिया या कमाई नहीं बढ़ रही है बस लोगों पर टैक्स बढ़ रहा है जिससे खर्चे लगाता र बढ़ रहे हैं।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले एक वाहन चालक ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए कहा कि जो लोग इस रास्ते से रोज आते जाते हैं उनको काफी दिक्कत होगी। चालक ने कहा कि लोगों की सैलरी नहीं बढ़ रही है बस उनके खर्चे बढ़ रहे हैं। इस दौरान एक और वाहन चालक ने अपनी तकलीफ बताते हुए कहा कि हमारा किराया नहीं बढ़ रहा है बस टोल हर बार महंगा किया जा रहा है।
डीजल-पेट्रोल के दाम की भी है चिंता
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बढ़ा हुआ टोल टैक्स लोगों की चिंता है ही इसके साथ ही लोगों को बढ़े हुए पेट्रोल-डीजल के दामों की भी चिंता है। एक वाहन चालक ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि इस बढ़े हुए टोल प्लाजा का उनकी कमाई पर प्रभाव पड़ेगा। साथ ही वो वाहन चालक पेट्रोल और डीजल के दामों पर भी चिंतित दिखा।