आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को खिलाड़ियों के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
मरूधर विशेष/ दिनेश लेखी
कठूमर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव किसान मोर्चा के दीपक बालियान के नेतृत्व में कठूमर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ कठूमर उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर को
खिलाड़ियों के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव किसान मोर्चा के दीपक बालियान ने बताया कि इस मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों को कठोर सजा व भाजपा सांसद ब्रजभूषण के स्तीफे की माँग की। दीपक बालियान ने कहा की पूरी आम आदमी पार्टी खिलाड़ियों के साथ है चाहे उनके हक के लिए सड़कों पर ही आना पड़े।
इस दौरान प्रदेश संयुक्त सचिव एससी मोर्चा सुनील वैरवा, ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजमोहन, सत्यप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को खिलाड़ियों के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
