ब्लॉक अध्यक्ष रियाज अहमद के नेतृत्व आम आदमी पार्टी के मीटिंग हुआ संपन्न

*ब्लॉक अध्यक्ष रियाज अहमद के नेतृत्व आम आदमी पार्टी के मीटिंग हुआ संपन्न*

*मरुधर विशेष / बाबू अंसारी*

*जयपुर* जयपुर हवामहल विधानसभा ब्लाक अध्यक्ष रियाज अहमद द्वारा वार्ड अध्यक्ष चुनने के लिए वार्ड नंबर 26 28 29 व 30 की मीटिंग कराई गई जिसमें कई लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जहां पर दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री केजरीवाल के कामों को बताया गया और जयपुर में आम आदमी पार्टी ने क्या-क्या काम किया सारे कार्यकर्ता को बताया गया आम आदमी के कामों को देखते हुए लोग काफी प्रभावित हुए बड़ी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी के सदस्यता ग्रहण किया मीटिंग में मौजूद रहे महमूद भाई महबूब भाई अजहर भाई सोहेल भाई मुन्ना भाई सरफराज भाई इमरान भाई रघुवीर सुनील आशीष हितेश राजेश मौके पर उपस्थित रहे