रिपोर्टर /हवासिंह चौधरी
मुंडावर 21अप्रैल।
विधानसभा स्तर पर डॉ राकेश जाट के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के नव निर्वाचित लोगो ने मिलकर किया सभा का आयोजन। मुंडावर उपखंड में विधानसभा स्तर पर आम आदमी पार्टी के डॉ राकेश जाट के नेतृत्व में नव निर्वाचित लोगो ने मिलकर सभा का आयोजन किया गया।जिसमे क्षेत्र के समीपवर्ती समस्त ग्राम के लोगो ने सभा में हिस्सा लेकर मुंडावर ब्लाक अध्यक्ष डॉक्टर राकेश जाट का माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया ।साथ ही कमलजीत जांगिड़ को फुल माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार कर अलवर जिले का OBC विंग के डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट का पद भर संभाला गया। वही पार्टी के सजक कार्यकर्ता डॉक्टर राकेश जाट ने बताया कि पार्टी ने मुघे जी जिम्मेदारी के काबिल समझा है मैं उसे संपूर्ण तन मन और धन से पार्टी के लिए कार्यरत रहूंगा व अपनी ईमानदारी के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने के साथ-साथ पार्टी को आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बड़ी जीत के साथ पार्टी को खुशी दूंगा। इस मौके पर कमलजीत जांगिड़, डॉ राकेश जाट,महेंद्र मास्टर एक्स उपसरपंच, जीतराम चौधरी ,सूबेदार रामजीलाल ,अशोक ओला ,रामअवतार चौधरी, राजेश चौधरी, नवीन चौधरी, अंकित चौधरी, आशीष चौधरी, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।