आगरा में बालिका से क्रूरता: 200 कैमरे खंगाले, 20 संदिग्ध आए नजर; पुलिस को मिले सुराग

नई दिल्ली संवाददाता खुशरंग हिना

आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में 10 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के मामले में पुलिस 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख चुकी है। इसमें 20 संदिग्ध नजर आए हैं। इनको पीड़ित बालिका को दिखाया जा चुका है।हालांकि बालिका ने किसी को नहीं पहचाना है। उधर, पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। इन पर पुलिस टीम कार्य कर रही है। एक वीडियो ऐसा भी मिला है, जिसमें युवक घटना वाली जगह पर जाता नजर आया। इसमें एक महिला भी दिख रही है। युवक और महिला कौन हैं? यह पता किया जा रहा है।

घटना 13 मार्च को हुई थी। बालिका सुबह घर से निकलकर शौच के लिए पोखर के पास गई थी। तभी उसे युवक जबरन उठाकर ले गया था। उसके साथ दुष्कर्म किया था। विरोध पर मारपीट की थी। सिर में ईंट से प्रहार करके जान से मारने की कोशिश की थी। बालिका हिम्मत करके बच सकी थी। वह भाग निकली थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बालिका ने पुलिस से यही कहा है कि वह सामने आने पर आरोपी को पहचान लेगी।

पुलिस अब तक 20 से अधिक संदिग्ध के फोटो दिखा चुकी है। मगर, उसने किसी को नहीं पहचाना है। पुलिस ने 200 से अधिक फुटेज देखे हैं। इनमें कई लोग नजर आए हैं। मगर, आरोपी नहीं दिखा। वहीं एक वीडियो भी सामने आया है। यह होली के दिन का बताया गया है। इसमें एक युवक और महिला नजर आई है। यह कौन हैं? इसके बारे में पुलिस पता कर रही है। डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। टीम लगी हुई हैं।

गाजीपुर में किशोरी से गैंगरेप के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, 14 मार्च को हुई थी वारदात

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में 14 मार्च को चार युवकों ने वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने दो दिन में ही युवकों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा कर दिया.उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में 14 मार्च को एक किशोरी को घर से बुलाकर चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. मामले में गुरुवार को पुलिस ने मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक बाइक, दो मोबाइल फोन और एक पेन ड्राइव भी बरामद की है. पुलिस ने सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र में 14 मार्च को सामने आया था. एक किशोरी के साथ हुई रेप की घटना उस वक्त सामने आई थी जब उसके घर पहुंचने के बाद उसकी हालत गंभीर होने लगी. परिवार वाले उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां किशोरी की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. परिजनों के तहरीर के आधार पर कोतवाली में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.

पुलिस ने मामले से संबंधित आरोपी दीपक बिन्द उर्फ गोपी उम्र करीब 19 वर्ष, सूरज बिन्द उम्र करीब 20 वर्ष, सूरज उर्फ नीरज बिन्द उम्र करीब 18 वर्ष और चन्दन बिन्द उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम मिरनपुर सक्का थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को मीरनपुर हाईवे मोड़ तिराहे से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 02 मोबाइल 01 बाइक और व एक पेन ड्राइव बरामद की गई है. पुलिस सभी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है.

गिरफ्तार आरोपियों में एक युवक किशोरी के जान पहचान वाला बताया जा रहा है. जांच में पता चला है कि उसी युवक ने घर से किशोरी को बुलाया था और फिर एक जगह ले जाकर उसने और उसके तीन साथियों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने दो दिन में चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा करते दिया.

शीशा तोड़कर चलती कार से कूदी स्कूली छात्रा, बदमाशों से भिड़कर नाकाम की अपहरण की कोशिश

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गुरुवार को केंद्रपाड़ा जिले के पट्टामुंडई में एक 15 वर्षीय स्कूली छात्रा को तीन बदमाशों ने अगवा कर लिया.इस दौरान छात्रा ने खुद को छुड़ाने की तमाम कोशिशें की लेकिन वह नाकाम रहीं. इसके बाद जान की परवाह किए बिना, छात्रा ने चलती कार से छलांग लगा दी और अपहरण की कोशिश को नाकाम कर दिया.

परीक्षा देकर लौट रही थीं छात्रा

मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच शुरू हुई. पुलिस ने बताया कि यह घटना केंद्रपाड़ा जिले में पट्टामुंडई पुलिस थाने के एम एन हाई स्कूल के नजदीक हुई. छात्रा सुबह करीब 11 बजकर 20 मिनट पर मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट रही थीं. इस दौरान तीन अज्ञात बदमाशों ने छात्रा को कार में खींच लिया और विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया. छात्रा ने खुद को छुड़ाने की तमाम कोशिशें भी की लेकिन बदमाशों ने कार के शीशे बंद कर दिए.

बहादुरी से किया बदमाशों का मुकाबला

पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने छात्रा के साथ मारपीट की जिसकी वजह से उसके हाथ, पैर और गर्दन पर चोटें आईं हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इस दौरान छात्रा ने बहादुरी से बदमाशों का मुकाबला किया और खिड़की का शीशा तोड़कर कार से बाहर कूद गईं.इसके बाद बदमाश कार में बैठकर फरार हो गए.

आरोपी फरार

पुलिस के मुताबिक छात्रा कि हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘हमने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और अपहरणकर्ताओं की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टामुंडई ले जाया गया और उसकी हालत खतरे से बाहर है.’ वहीं आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है और फिलहाल तीनों आरोपी फरार है.