राधा स्वामी पीजी कॉलेज के प्रांगण में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

राधा स्वामी पीजी कॉलेज के प्रांगण में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

मरूधर हिन्द

नगर। दिनेश लेखी। कस्बे के राधा स्वामी पीजी कॉलेज के प्रांगण में सोमवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय प्रांगण एवं खेल मैदान में फल एवं फूलों के पौधों के अलावा छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। जिसमें कला एवं विज्ञान संकाय के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक गणों ने भाग लिया। पौधों में अशोक,शीशम,कनेर,नींबू, नीम,आदि के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक केदार प्रसाद शर्मा द्वारा पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डाला गया तथा सभी को अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के रसायन विज्ञान व्याख्याता नीरज तिवारी द्वारा दी सभी को पर्यावरण शब्द बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय के व्याख्याता देवेंद्र सिंह,जगबीर सिंह, लोकेश कुमार शर्मा, महेंद्रपाल आदि उपस्थित रहे।