शाखा अम्बा वाडी,जयपुर की तरफ से वृक्षारोपण का एक कार्यक्रम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय किया
मरूधर विशेष/खेमचन्द गुप्ता
शाखा अम्बा वाडी,जयपुर की तरफ से वृक्षा रोपण का एक कार्यक्रम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, सेक्टर 2, विद्याधर नगर,जयपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्याधर नगर क्षेत्र की दो पार्षद श्रीमती सुमन राजवंशी, और श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, परिषद के रीजनल अध्यक्ष श्री आर एस सक्सेना ,श्री प्रदीप शर्मा अध्यक्ष,प्रिंसिपल स्कूल , टीम 10 के श्री सुशील अग्रवाल, सहित करीब 15 परिषद सदस्य उपस्थित रहे। करीब 20 पौधो की सेवा की गई। स्कूल प्राचार्य ने अपने स्तर पर सभी की देखभाल का भरोसा दिलाया।
श्री प्रदीप शर्माजी, अध्यक्ष ने परिषद के बारे में स्कूल प्राचार्य एवम टीचर्स को परिषद की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। पर्यावरण को बचाए रखने में की जा रही सेवा के लिए दोनो पार्षदों ने टीम 10 और भारत विकास परिषद को हार्दिक धन्यवाद दिया और कहा की इस पुनीत कार्य में दोनो पार्षद,भारत विकास परिषद की मदद करने के लिए हमेशा तैयार ह।
कार्यक्रम का समापन अल्पाहार , तथा सबके सहयोग की मंगल कामना के साथ संपन्न हुआ।
शाखा अम्बा वाडी,जयपुर की तरफ से वृक्षारोपण का एक कार्यक्रम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय किया
