गांव खोहरा से गोवर्धन के लिए जा रही पैदल यात्रा के पदयात्री को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार किया घायल।
मरूधर विशेष
खेरली। दिनेश लेखी। कस्बे के समीपवर्ती गांव खोहरा से गोवर्धन के लिए जा रही पैदल यात्रा के पदयात्री को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार कर घायल कर दिया जानकारी के अनुसार खोहरा से गोवर्धन के लिए पदयात्रा जा रही थी एक ट्रैक्टर ने पीछे से किशनलाल पुत्र लक्ष्मण उम्र 65 साल जाति मीना निवासी किशोरपुर थाना मंडावर जिला दौसा को टक्कर मार दी । जिसे खेरली के रेफरल अस्पताल में लाया गया जहां उसका चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करवाकर मेडिकल करवाया गया वही पदयात्रियों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद दोनो पक्षों का समझौता करवा दिया गया ।
गांव खोहरा से गोवर्धन के लिए जा रही पैदल यात्रा के पदयात्री को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार किया घायल।
