*सामल स्कूल क्रमोन्नत होने पर ग्राम वासियों द्वारा धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया*
मरुधर हिन्द उदयपुर
उदयपुर के सायरा पंचायत समिति के सामल में उच्च प्राथमिक स्कूल से सीनियर सेकंडरी स्कूल में क्रमोन्नत होने पर ग्राम वासियों द्वारा धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में सामल सरपंच और उपसरपंच साहब सहित ग्राम वासियों ने स्वागत किया। इस दौरान देहात जिलाध्यक्ष लाल सिंह झाला ने ग्रामीणों को संबोधित किया और सरकार द्वारा संचालित कई फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में जनता को बताया। उन्होंने कहा की राजस्थान सरकार ने आम लोगो के इलाज के लिए 10 लाख रुपए दे रही है साथ ही सभी प्रकार की जांचे फ्री की है। उन्होंने लोगो से अपील की ओर कहा की हमे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फायदा लेना चाहिए। नवीन ग्राम पंचायत बनने और पंचायत में उच्च प्राथमिक स्कूल से उच्च माध्यमिक स्कूल में क्रमोन्नत करने का काम कांग्रेस ने किया है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा के लोग भ्रमित करने का काम करते है सामल के विकास में इनका कोई योगदान नहीं है। आज केंद्र में भाजपा की सरकार है पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम सांतवे आसमान पर है महंगाई ने लोगो की कमर तोड़ दी है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया ने कहा सामल ग्रामवासियों की हर मांग को हमने पूरा करने का प्रयास किया है सामल गांव में पहले स्कूल नही था तो प्राइमरी स्कूल खुलवाया और उसे उच्च प्राथमिक और आज आपके सहयोग से और माननीय मुख्यमंत्री के करकमलों से उच्च माध्यमिक स्कूल में क्रमोन्नत हुआ है। डॉ गरासिया ने कहा की भाजपा के लोगो ने पूरे राजस्थान में कई स्कूल को बंद कर दिया था पर गहलोत साहब ने हजारों स्कूल खोले और बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरुआत की। प्रदेश की जनता के लिए सैंकड़ो जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। कार्यक्रम में ग्राम वासियों ने निवेदन किया था की उन्हे वर्तमान स्कूल की मरम्मत करवानी है इसे देखते हुए सायरा प्रधान सवा राम गमेती ने इस कार्य के लिए एस्टीमेट बनवाकर आवश्यक राशि तुरंत उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इस दौरान देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदरणीय लाल सिंह झाला साहब, प्रदेश महासचिव डॉ मांगी लाल गरासिया, प्रधान सवा राम गमेती, उपप्रधान भारत सिंह बारहट, जिला परिषद सदस्य नरपत सिंह चंपावत, सरपंच प्रकाश गमेती, उपसरपंच मोती लाल जोशी, सीबीओ सतीश जैन, प्रिंसिपल लोकेश लोहारिया सहित कई ग्रामवासी और स्टाफ गण उपस्थित थे।
सामल स्कूल क्रमोन्नत होने पर ग्राम वासियों द्वारा धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया*
