वानर की निकाली वैकुण्ठी यात्रा

वानर की निकाली वैकुण्ठी यात्रा


मरूधर हिन्द /अराईं/प्रकाश भागनानी

कस्बे अरांई स्थित पावर हाउस चौराहे पर एक बंदर की करंट लगने से मौत हो गई जिस पर ग्रामीणों ने वानर की वैकुण्ठी यात्रा निकाली । ग्रामीणों ने बताया कि रामद्वारा महंत महाराज रामप्रकाश रामस्नेही, पंचमुखी हनुमान जी मंदिर मण्डल, सरपंच रामस्वरूप नायक सहित ग्रामीणों ने गांव में गाजे बाजे और पुष्प वर्षा तथा भगवान श्रीराम व हनुमान जी के जयकारो के वैकुण्ठी यात्रा निकाली तथा खापरिया तालाब में पारम्परिक रिती रिवाज से अंतिम संस्कार किया । इस दौरान समाजसेवी मुकेश कलवार, बांद्रा बालाजी मंदिर पुजारी नन्द किशोर शर्मा , पंचमुखी बालाजी मंदिर पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव, प्रहलाद साहू योगेश दौलतवाल, गिरधर गोपाल शर्मा, मदन गोपाल गौड , रामप्रसाद शर्मा, देवी दास भागनानी , संजय शर्मा, दीपक व्यास, नीरज पाराशर , रामस्वरूप गुलानिया सहित ग्रामीण मौजूद थे।