रिपोर्ट हवासिंह चौधरी
बहरोड । 15 अगस्त 2022 सोमवार
लायंस क्लब , लायंस क्लब किंग्स , लियो क्लब बहरोड़ द्वारा आज स्वाधीनता दिवस के पावन अवसर पर अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान तहत एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ।
शहीद पार्क स्थित शहीद मूर्ति पर सर्वप्रथम लायंस क्लब के सभी पदाधिकारियों द्वारा जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें सलामी दी गई ।
प्रातः 8:30 बजे लायंस क्लब के पदाधिकारियों लायन डॉ सुरेंद्र यादव मनोज शर्मा के पी यादव प्रमोद अग्रवाल दिनेश अग्रवाल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर विशाल तिरंगा यात्रा को प्रारंभ किया गया ।
तिरंगा यात्रा की अगुवाई तीनों क्लबों के अध्यक्ष लायन सत्यनारायण अग्रवाल राकेश रोहिल्ला गोविंद अग्रवाल के द्वारा की गई ।
तिरंगा यात्रा चिरंजीलाल जी की धर्मशाला से प्रारंभ होकर पुलिस थाना व उपखंड कार्यालय के सामने पहुंची जहां पर सभी तिरंगा यात्रा में शामिल युवाओं , बुजुर्गों व पुलिस कर्मियों द्वारा नाच गाकर अपनी खुशी जाहिर की गई , एक दूसरे को बधाई देते हुए जैसे ही यात्रा आगे बढ़ी करण सिंह कॉन्प्लेक्स के सामने हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष कर्मवीर यादव व उनकी संपूर्ण टीम के द्वारा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई । पुराना बस स्टैंड हनुमान सर्किल पर पहुंचकर यात्रा की अगुवाई कर रहे पदाधिकारियों द्वारा या यात्रा में शामिल सभी युवाओं के द्वारा वहां पर नाच गाकर वंदे मातरम , भारत माता की जय के उद्घोष से आसमान को गुंजायमान कर दिया गया । पूरी यात्रा मार्ग पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा विभिन्न स्थानों पर यात्रा मार्ग पर पुष्प वर्षा करते हुए यात्रा का स्वागत किया गया । संपूर्ण यात्रा तिरंगा मय भारत मय हुई थी व संपूर्ण तिरंगा यात्रा में लगभग 600 युवाओं व बुजुर्गों ने हिस्सा लिया ।
तिरंगा यात्रा में बैंड बाजे की उपस्थिति से संपूर्ण वातावरण भारत मय हुआ था और जैसे ही देश भक्ति के गीत भारत माता की जय के जयकारे यात्रा में गूंज रहे थे उसी प्रकार से सभी में एक अलग ही वातावरण का निर्माण हो रहा था । जैसे ही विशाल तिरंगा यात्रा स्टेडियम पहुंची लोगों में एक अलग ही प्रकार का देशभक्ति का जज्बा जाग उठा वहां उपस्थित और यात्रा में उपस्थित सभी लोगों ने भारत माता की जय भारत माता की जय वंदे मातरम से आसमान को गुंजायमान कर दिया । यात्रा के स्टेडियम पहुंचते ही तीनों क्लबों के अध्यक्ष सतनारायण जी अग्रवाल राकेश रोहिल्ला व गोविंद गुप्ता द्वारा यात्रा की अगुवाई करते हुए स्टेडियम में उपस्थित विधायक महोदय , उपखंड अधिकारी , तहसीलदार सीबीओ शशि कपूर व अन्य अधिकारियों को अपने राष्ट्रीय ध्वज सुपुर्द किए गए । इस अवसर पर स्टेडियम में उपस्थित तमाम अतिथि गणों विद्यार्थियों अभिभावकों व शाला के शिक्षकों द्वारा इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की गई । इस अवसर पर लायंस क्लब बहरोड़ किंग्स के मेंबर शिप कमेटी चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि देश आज अपना क्षेत्र व स्वाधीनता दिवस मना रहा है इस अवसर पर संपूर्ण देशवासियों को बधाई प्रेषित करते हैं व प्रत्येक देशवासी में प्रधानमंत्री महोदय के द्वारा जो यह देशभक्ति का जज्बा जागृत किया गया है यह अनुकरणीय है और यह निरंतर रहना चाहिए ।
क्लब के अध्यक्षों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज सुपुर्द करने के बाद पूरे शहर में राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए व कार्यक्रम समापन के अवसर पर सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को फल वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया । विशाल तिरंगा यात्रा में आमजन सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी व लायन रतनलाल हंसराज ब्रजराज चौहान दीवान सिंह राकेश अग्रवाल नीरज सोनी राकेश गोयल प्रदीप यादव संदीप अग्रवाल संजय अग्रवाल पवन भारद्वाज सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे ।