मृतक महिला के देवर मुकेश बेलदार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। स्वजन अपने घर शव को रखकर सड़क जाम करने की तैयारी कर रही है। स्वजनों का कहना है 25 लाख आर्थिक मदद व घर में एक सदस्य की नौकरी के अलावा डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है।खजनी थाने पर सिकरीगंज,बेलीपार, बासंगाव,उरुवा, बेलघाट व हरपुर बुदहट के थाने की फोर्स मौजूद है। इसी बीच मृतक के घर पर मुकदमे की कॉपी पहुंचाई गई है।शव न जलाने की जिद पर अड़े मृतक परिवारों की सूचना पर छः थानों की पुलिस पैदल थाने से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर खुटहना गांव की ओर रवाना हो गई है।खुटहना गांव में सुबह से ही भारी फोर्स बल तैनात है। इसके बावजूद छह थानों की पुलिस मृतक के घर खुटहना पहुंच चुकी है। आगे की खबर थोड़ी देर में
अब मृतक के स्वजनों ने आरोपित डाक्टर डी के सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े,शव के अंतिम संस्कार के लिए किया इंकार,स्वजन बोले आरोपित के गिरफ्तारी होने के बाद होगा अंतिम संस्कार
मुकेश के ही तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस ने 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है।इसलिए स्वजन हंगामा किए हुए हैं।उनका कहना है आरोपित की गिरफ्तारी जब तक नहीं होगी तब तक हम लोग अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।स्वजनो ने पुलिस पर मुकदमा में धारा का अल्पीकरण व धनउगाही का आरोप लगाया है।मृतक परिवार ने धारा 304 में मुकदमा तरमीन करने की भी बात कही है।
स्वजन अंतिम संस्कार में जाने से इंकार,स्वजन शव छोड़कर गांव में भाग गए है पुलिस उनको खोज रही है।एक बार फिर स्वजनो को मनाने के लिए पुलिस कैंप कर रही है।
एसडीएम सिद्धार्थ पाठक मौके पर पहुंचे हैं। मृतक के परिवार की महिलाओं को समझाने का प्रयास कर रहे है।महिलाओं का कहना है परिवार के सदस्य राजी नही है।कल सुबह अंतिम संस्कार होगा।
*अपडेट*
अंतोगत्वा छः थानों की पुलिस,
पीएचसी फोर्स सहित सीओ अनिल कुमार सिंह व एसडीएम सिद्धार्थ पाठक को वापस लौटना पड़ा,
पिकअप में रखे शव को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया।कल फिर पुलिस को स्वजनो के चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
महिला के शव को लेने से स्वजनों का इनकार पुलिस ढूंढ रही परिवारजनों को, मांगे नहीं मानने तक शव लेने से इनकार
