पुलिस पर हमले व अवैध हथियार रखने के आरोप में 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार
मरुधर हिन्द/ रमाकान्त शर्मा
बानसूर – स्थानीय थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस बल पर हमले व अवैध हथियार रखने के आरोप में 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी हेमराज सराधना ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुलिस बल पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है । पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल व 12 जिन्दा कारतूस, एक देशी कट्टा, एक निन्जा दक्षिण भारतीय डिजाईनदार तलवार (खंजर), एक कोयता (दक्षिणी भारतीय डिजाईन की घुमावदार धारदार तलवार) व एक धारदार बरछी, बेसबॉल के दो डन्डे बरामद किये है। पुलिस ने बड़ा गांव निवासी हुकम सिंह पुत्र गिरधारी सिंह, रोशन सिंह पुत्र मागूसिंह ,भुपेन्द्र सिंह पुत्र भैरूसिंह व झुंझुनू जिले के बुहाना थाना क्षेत्र के काकड़ा निवासी राजेश सिंह पुत्र भागीरथ सिंह एवं जयपुर जिले के प्रागपुरा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर (प्रेम नगर ) निवासी राकेश यादव पुत्र हरिराम यादव व विराट नगर थाना क्षेत्र के छितोली निवासी सुरज्ञानी मीना पुत्र मुलचन्द मीना को गिरफ्तार किया है कार्यवाही के दौरान पुलिस की टीम में थानाधिकारी हेमराज सराधना, हैड कानि रामरतन, हेड कानि बनवारी लाल, हैड कानि जगवीर, कानि सुरेश, कानि कालुराम, कानि राकेश कुमार, कानि मुकेश कुमार, कानि योगेश कुमार, चालक कानि प्रताप सिंह, कानि मनोज कुमार की मुख्य भूमिका रही।
पुलिस पर हमले व अवैध हथियार रखने के आरोप में 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार
