50 वर्षीय व्यक्ति का पेड़ से लटका मिला शव
मरुधर हिन्द/ रमाकान्त शर्मा
बानसूर – कस्बे की कानुगो वाली ढाणी में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की सहायता से पेड़ से नीचे उतारा और बानसूर मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार अशोक कुमार निवासी बासना ने कानूगोवाली जोहड़ पर अपने घर से दूर जाकर जोहड़ में एक पेड़ पर गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह ग्रामीणों ने जब किसी को पेड़ से लटका देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़ मौके पर पहुंचे और शव को ग्रामीणों की सहायता से पेड़ से नीचे उतारा गया। जिसका मंगलवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि अशोक कुमार ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
50 वर्षीय व्यक्ति का पेड़ से लटका मिला शव
