सौमला से 16 वर्षीय किशोर हुआ लापता, तलाश में जुटी पुलिस फोटो से

सौमला से 16 वर्षीय किशोर हुआ लापता, तलाश में जुटी पुलिस फोटो
सूरौठ। प्रमोद तिवाड़ी। गांव सौमला से 9 दिसंबर को दोपहर लापता हुए 16 वर्षीय किशोर का अभी तक सुराग नहीं लगा है। इस संबंध में किशोर के पिता की ओर से सूरौठ थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस किशोर की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी सैयद शरीफ अली ने बताया कि गांव सौमला निवासी जगदीश प्रसाद ब्राह्मण ने रिपोर्ट दर्ज करवा कर पुलिस को अवगत करवाया है कि उसका 16 वर्षीय पुत्र दुष्यंत कुमार शर्मा 9 दिसंबर को दोपहर 1 बजे के करीब गांव सौमला से सूरौठ के लिए अपनी साइकिल से रवाना हुआ था। दुष्यंत कुमार शर्मा घर पर कह कर आया था वह सूरौठ में ई-मित्र की दुकान से कोई सामान बदलने जा रहा हूं। शाम तक दुष्यंत के के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने सभी परिचितों एवं रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने सूरौठ थाना पहुंचकर पुलिस को किशोर के लापता होने की जानकारी दी तथा रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने कई स्थानों पर पहुंचकर किशोर की तलाश की है।