देवसन में दसवीं क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित
मरुधर विशेष/रमाकान्त शर्मा
बानसूर – उपखंड के गांव देवसन में रविवार को बाबा जाहर वीर गोगाजी के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीणों के सहयोग से दसवीं क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें फाइनल मुकाबले में जितने वाली टीम को 11000 रुपए और ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा। दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 3100 रूपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि समाजसेवी श्याम जगत सिंह तंवर व अध्यक्ष सरपंच अमरसिंह अधाना एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व यूआईटी चेयरमैन देवीसिंह शेखावत, राजेश बागड़ी ने फीता काटकर शुभारंभ किया । इस दौरान मुख्य अतिथि श्याम जगतसिंह तंवर ने कहा कि जीवन में खेल का महत्व बहुत जरूरी है। खेलों से सर्वांगीण विकास होता है। ग्रामीण स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करने से गांव की प्रतिभाएं निकलकर सामने आती है। छोटे-छोटे गांव से निकलकर आज गांव के युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपने परचम लहरा रहे हैं। गांव के युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं से आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
पूर्व यूआईटी चेयरमैन देवीसिंह शेखावत ने कहा कि सभी को खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। और युवाओं को नशा आदि दुर्गुणों से बचना चाहिए।
प्रतियोगिता के आयोजनकर्ताओं ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 15 टीमें भाग ले रही है। आज उद्घाटन मैच देवसन और बाडाली ढाणी टीम के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को 11000 रूपये व ट्रॉफी से सम्मानित किया।
इस दौरान सतीश शर्मा, रुपचंद अधाना, राजेंद्र अधाना, पूर्व सरपंच नरेश यादव, बले पहलवान, शीशराम सेठ, लेख राम, अंतराम, बिजेंदर सहित खिलाड़ी व ग्रामीण मौजूद रहे।
देवसन में दसवीं क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित
