स्वतंत्रता दिवस पर 60 बार रक्तदान करने वाले रक्त वीर राकेश जयपाल को उपखंड अधिकारी सचिन यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

रिपोर्ट हवासिंह चौधरी

बहरोड़ 17अगस्त।

स्वतंत्रता दिवस पर 60 बार रक्तदान करने वाले रक्त वीर राकेश जयपाल को उपखंड अधिकारी सचिन यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया1! पिछले 10 वर्षों से लगातार रक्त के प्रति अपनी सेवा दे रहे राकेश जयपाल का कहना है कि रक्त के प्रति हर जरूरतमंद को मदद करने के लिए मैं दिन रात तैयार रहूंगा तहसील स्तरीय सम्मान मेरे लिए बहुत ही गौरवान्वित करने वाला पल हैं इसके साथ राकेश जी यह भी बताया कि रक्त के आगे विज्ञान भी फेल हैं, इसलिए हर इंसान को रक्तदान जरूर करना चाहिए! इसके साथ ही यह भी बताया कि मैंने एक रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए हर संस्थाओं में जाकर रक्तदान के प्रति हर व्यक्ति को प्रेरित कर रहा हूं लेकिन इसमें जरूर सफल होगा! 15 अगस्त को मेरा जन्म दिवस भी हैं मेरे जन्म दिवस पर अपने बहरोड पीजी महाविद्यालय, कैलाश पार्क अस्पताल बहरोड, माधव हॉस्पिटल , द्रोणा डिफेंस अकैडमी, नीमराणा सचखंड अस्पताल , रेड लाइट ब्लड बैंक टीम के सभी सदस्य, 15 अगस्त को रक्तदान करने वाले मेरी टीम के सदस्य लोकेश विकास, और प्रीतम सोनू अशोक अशोक जेपी टीम के मुख्य सदस्य, पर्यावरण प्रेमी हरपाल यादव ,टीम डिंडोर से सचिन, जयप्रकाश, सभी संस्थाओं ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो बैठकर गुलदस्ता देकर जन्मदिन की बधाई दी