सच को झुठ बनाने वाले
बहुत खुश होंगे आज जमाने वाले !..
वो क्या समझेंगे अश्को की कीमत
मोहब्बत कर के मोहब्बत का मजाक बनाने वाले !..
खुद से ही ठीक करने की कोशिश करना मसअले
बहुत मिलेगे मंजिल से पहले रास्ता भटकाने वाले !..
यहाँ पर जीतकर भी बाजी हारा है आंनद
कभी-कभार हार जाते है खिलाड़ी शतक लगाने वाले !..
आनंद विशेष शर्मा
नई दिल्ली