जयपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित सिंह सांचौरा ने बताया कि 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन अभी तक इससे संबंधित कोई भी गाइडलाइन या जानकारी व्यापारियों को नहीं दी गई है और ना ही इसका कोई विकल्प व्यापारियों को बताया गया है ।नगर निगम हेरिटेज द्वारा सिर्फ व्यापारियों पर जुर्माने लगाने की बात अखबार में प्रकाशित हुई है । इसके विरोध में आज जयपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास को ज्ञापन प्रेषित किया और मांग रखी कि किसी भी व्यापारी पर जुर्माने की कार्रवाई नहीं की जावे। मीडिया प्रभारी नरेंद्र मारवाल, उपाध्यक्ष भंवर सिंह शेखावत, गजेंद्र सिंह, पवन वशिष्ठ, धीरज शर्मा, महेंद्र सिंह प्रागपुरा आदि मौजूद रहे ।
