लायंस क्लब बहरोड रॉयल ने डॉक्टर्स का सम्मान किया
रिपॉर्टर हवासिंह चौधरी
बहरोड़।1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में लायंस क्लब बहरोड रॉयल ने 45 डॉक्टर्स का सम्मान किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन हर्षित जैन ने बताया की आज डॉक्टर्स डे पर हमारे रीजन के रीजन चेयरमैन लायन मनोज शर्मा एवं हमारे जॉन के जॉन चेयर पर्सन लायन ललित शर्मा इस शानदार प्रोग्राम में उपस्थित रहे। वही शब्दों के माध्यम से सभी डॉक्टर्स का सम्मान करने के पश्चात सभी को प्रशंसा पत्र एवं पुष्प प्रदान कर उनका सम्मान बढ़ाया। जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ सतवीर यादव ने शब्दों के माध्यम से क्लब का आभार व्यक्त किया तथा डॉक्टर की जिम्मेदारियों के बारे में बताया। लायंस क्लब बहरोड रॉयल के द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में प्रशंसा की। इसी क्रम में डॉ सुरेश यादव डॉ चारू गुप्ता डॉ राजशेखर यादव डॉक्टर नरेंद्र यादव डॉक्टर कनिका यादव ने भी अपने विचार रखे सभी डॉक्टर्स का मानना है कि डॉक्टर और मरीज का रिश्ता बहुत ही विश्वास पर टिका हुआ है और सभी डॉक्टर मरीज को स्वस्थ करने एवं बचाने का भरसक प्रयास करते हैं फिर भी मरीज के परिजनों को डॉक्टर्स की हौसला अफजाई करनी चाहिए जिससे और भी लगन लगा कर डॉक्टर अपनी सेवाएं समाज को प्रदान कर सकें।क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष एवं नव निर्वाचित जॉन चेयर पर्सन लायन ललित शर्मा ने डॉक्टर्स के बारे में अपने विचार व्यक्त किए एवं रीजन चेयर पर्सन लायन मनोज शर्मा ने सभी का शब्दों के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन हर्षित जैन ने आज से शुरू हुई नई जिम्मेदारी को डॉक्टर डे से प्रारंभ होने पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया आज के इस भव्य प्रोग्राम में डॉ सत्यवीर यादव डॉ सुरेश यादव डॉक्टर नरेंद्र यादव डॉ किरोड़ी लाल डॉ पुष्पेंद्र जैन डॉ चारू गुप्ता डॉ राजशेखर यादव डॉ अमित मित्तल डॉ राजीव डॉ कनिका यादव डॉ नेहा गुप्ता व अन्य सभी डॉक्टर्स तथा स्टाफ गण मौजूद रहे। वहीं लायंस क्लब बहरोड रॉयल के संरक्षक और वरिष्ठ साथी लायन महेंद्र शर्मा लायन लायन कृष्ण अग्रवाल अध्यक्ष लायन हर्षित जैन सचिव लायन पवन गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष लायन अंकुर जैन व अन्य लायन साथी उपस्थित रहे।
